मंडार. कस्बे के मध्य स्थित पेचके में मंगलवार को अचानक आग लग गई।देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर सरपंच परबतसिंह देवड़ा, ग्राम विकास अधिकारी रतनसिंह देवड़ा, हैड कांस्टेबल मांगीलाल आदि मौके पर पहुंचे। हालांकि पेचके का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण मुख्य द्वार पर लगे ताले के कारण प्रशासनिक अधिकारी अंदर नहीं जा पाए। सरपंच ने टैंकर मंगवाकर न्याति नौहरे से पानी का छिड़काव करवाया। दुकानदार भी बाल्टियों से पानी डालते नजर आए। पेचके में काफी समय से पड़ा कचरा जलकर राख हो गया। उप सरपंच देवीसिंह देवड़ा, वार्ड पंच शकूर भाटी, इम्तियाज भाटी, ललित श्रीमाली, जयंतीलाल चौधरी, विकास जैन, कैलाश सुराणा, अशरफ भाटी आदि भी मौके पर पहुंचे।
श्मशान भूमि का सौन्दर्यीकरण शुरू
मंडार. ग्राम पंचायत की ओर से श्मशान भूमि के समतलीकरण का कार्य शुरू हो गया है।सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने बताया कि मंडार को साफ सुथरा बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हंै। लीलाधारी मंदिर के पास से झाडिय़ां साफ कर दी हैं, अब यहां खुले में शौच जाने पर कठोर पाबंदी है। लोगों ने घर में शौचालय तक बनाने शुरू कर दिए हैं।देवड़ा ने बताया कि होली चौक व कांजी हाउस के दोनों भाग जोड़कर रेत से पाट दिया है।यहां सभी जगहों पर अवैध केबिनों को हटाकर लोहे की जालियां लगाई जा रही हैं। ट्रांसफार्मर को भी एक तरफ लगाने का काम जारी है। होली चौक पर गार्डन विकसित किया जाएगा। श्मशान भूमि पर सुविधा भी मुहैया होंगी ताकि ग्रामीणों को परेशानी नहीं हो।
Source: Sirohi News