खड़े टे्रलर से टकराई निजी बस, दो जनों की मौत, 18 जने घायल

पिण्डवाड़ा(सिरोही). यहां एक होटल के बाहर मंगलवार सुबह कोयले सेभरे ट्रेलर के पीछे निजी बस टकरा गई। दुर्घटना इतनी तेज थी कि दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 जने घायल हो गए। गंभीर घायलों को गुजरात रैफर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निजी बस चालीस सवारियों के साथ पूना से जोधपुर जा रही थी।मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे पिण्डवाड़ा के निकट एक होटल के पास पहुंची तो सामने खड़ा ट्रेलर नहीं दिखाई दिया।इससे बस तेज रफ्तार में होने के कारण ट्रेलर के पीछे टकरा गई। बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार सुनकर होटल पर खड़े लोगों ने घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया तथा पुलिस व 108 को सूचना दी। घटनास्थल से ही 15 घायलों को गुजरात भेजा और अन्य का स्थानीय अस्पताल में उपचार कराया। सूचना पर थानाप्रभारी सुमेरसिहं इन्दा समेत मौके पर पहुंचे तथा क्रेन व ट्रैक्टर की सहायता से फंसे लोगों को बाहर निकाला।इसमें से गंभीर घायल जोधपुर निवासी लीला पुत्री सरूपनाथ को सिरोही रैफर किया। मृतक आऊवा जोधपुर निवासी मनीषनाथ पुत्र सुरेन्द्रनाथ गोस्वामी का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। दूसरे शव की शिनाख्त बीकानेर निवासी तेजाराम पुत्र राजुराम चौधरी के रूप में हुई। जिसका पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

टक्कर इतनी तेज की यात्री का कट गया सिर
निजी बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह ट्रेलर के पीछे वाला हिस्से में टकराने के बाद घसीटती हुई निकली। इससे एक यात्री का सर तक धड़ से अलग हो गया।यहां जब फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा था तब एक जने के हाथ में सिर आ गया। लोग वहां बातें करते सुने गए कि जब गाड़ी कंट्रोल नहीं कर पाओ, ऐसी तेज स्पीड में दौड़ाने की क्या जरूरत थी।



Source: Sirohi News