खड़े ट्रक से टकराई निजी बस दो की मौत 12 घायल

सिरोह/ पिण्डवाड़ा. यहां फोरलेन पर मंगलवार सवेरे खड़े ट्रक से निजी बस टकराने से दो जनों की मौत तथा करीब एक दर्जन यात्री घायल हुए।
जानकारी के अनुसार पूना से से जोधपुर जा रही निजी बस ओवरटेक के दौरान यहा एक होटल के बाहर खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना इतनी तेज थी, कि आगे बैठे एक सवारी का धड़ अलग हो गया। इस दुर्घटना में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकी एक दर्जन घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल लाया। जहां से कई अन्यत्र रैफर कर दिए। मृतकों की शिनाख्त के लिए शव मोर्चरी में रखवाया।

निजी बस ओवरटेक के दौरान यहा एक होटल के बाहर खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना इतनी तेज थी, कि आगे बैठे एक सवारी का धड़ अलग हो गया। इस दुर्घटना में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।



Source: Sirohi News