हरियाणा निर्मित 50 लाख की शराब जब्त, मंडार पुलिस की कार्रवाई

मंडार. यहां पुलिस ने रविवार सवेरे नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में लाइम स्टोन के साथ गुजरात के लिए परिवहन हो रहे हरियाणा निर्मित 585 अंग्रेजी शराब के कर्टन जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। इसकी बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है।
थाना प्रभारी छगनलाल डांगी ने बताया कि सोनेला मार्ग पर सवेरे नाकाबंदी हो रही थी, इस दौरान रेवदर की ओर से तिरपाल ढके आ रहे ट्रक को रुकवाया। तिरपाल हटाकर जांच की तो लाइम स्टोन के कट्टों के नीचे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 58 5 कर्टन बरामद किए।पुलिस ने ट्रक चालक नागौर निवासी अलाद्दीन पठान पुत्र भैरू खान को गिरफ्तार किया।

6 ग्राम स्मैक जब्त, एक गिरफ्तार
सिरोही. कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात राजपुरा सरहद में कार्रवाई कर एक युवक को गिरफ्तार कर 6 ग्राम स्मैक बरामद की। थाना प्रभारी बुद्धाराम बिश्नोई ने बताया कि गश्त के दौरान उप निरीक्षक मोहनलाल ने मोटाल निवासी सरफराज (38) पुत्र अब्दुल रहीम की तलाशी लेने पर ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने एडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान उप निरीक्षण निर्मल खत्री, भवानीसिंह, ईश्वरसिंह, मोहनसिंह, पंकज, रोहिताश आदि मौजूदथे।

तीनों पुलिस रिमांड पर
इससे पहले पुलिस ने वेरापुरा सरहद पर बाइक सवार दो जनों से 25 ग्राम स्मैक बरामद की थी। रविवार को आरोपी वेरापुरा निवासी भगवतसिंह देवड़ा, कुम्हारवाड़ा निवासी नरेन्द्र कुमार कुमार तथा सरफराज को न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों को पुलिस रिमांड पर सौंपा गया।



Source: Sirohi News