अमर सिंह राव
सिरोही। रोक के बावजूद जिले में बजरी खनन धड़ल्ले से हो रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद खनन महकमा इस पर पूरी तरह अंकुश नहीं लगा पा रहा। इसके पीछे कारण यह है कि सिरोही और पालड़ी एम में पुलिस खुद अवैध रूप से बजरी मंगवाकर भवन बनवा रही है। सिरोही पुलिस लाइन परिसर में बन रहे भवन में बजरी को काम में लिया जा रहा है। वहां भवन करीब-करीब बन गया है।
जो थोड़ा बहुत कार्य हो रहा है, उसमें अवैध रूप से बजरी का उपयोग किया जा रहा है। इसी तरह पालड़ी एम थाना परिसर में नया भवन बन रहा है। यहां भी रोजाना अवैध रूप से लाई जा रही बजरी से निर्माण किया जा रहा है, लेकिन रोकने टोकने वाला शायद कोई नहीं है। जब इस संबंध में खनि अभियंता से बात की गई तो उनका कहना था कि हमें कोई शिकायत करें तो कार्रवाई करेंगे।
पालड़ली एम के थाना प्रभारी पुराराम दहिया से अवैध बजरी के उपयोग को लेकर बातचीत
थानेदार ने कहा- बजरी 15 साल पुरानी
पत्रिका. आपके थाने में जो निर्माण हो रहा है उसके लिए बजरी कहा से आ रही है।
थानाप्रभारी – हमारे तो कोई बजरी है नहीं। पहले जो बजरी बची थी वही लग रही है।
पत्रिका- बजरी उतरते के हमारे पास फोटो है।
थानाप्रभारी – नहीं ये पुरानी बजरी है। आपने खाली करते हुए देखा है क्या।
पत्रिका- बजरी कहां से आई
थानेदार- ये बजरी 15 साल पुरानी है।
– बजरी खनन रोकने के लिए एसआइटी बनी हुई है। इसमें जिला प्रशासन, पुलिस वगैरह सभी मैम्बर हैं। सब मिलकर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। यदि सिरोही पुलिस लाइन परिसर या पालड़ी एम थाना परिसर में बजरी खनन कर भवन बन रहा है तो जरूर कार्रवाई करेंगे।
प्रवीण अग्रवाल, खनि अभियंता, सिरोही
– हम खनन महकमे के साथ मिलकर युद्धस्तर पर कार्रवाई करेंगे। इसको लेकर प्लान बना रहे हैं। निश्चित तौर पर अवैध रूप से बजरी खनन के मामले पकड़े जाएंगे। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
कल्याणमल मीना, एसपी, सिरोही
Source: Sirohi News