वार्षिकोत्सव में नौनिहालों ने दी प्रस्तुति, सम्मान पाकर प्रतिभाओं के खिले चेहरे

सिरोही. डीजे की धुन पर थिरकते छात्र-छात्राएं और दर्शकों से खचाखच भरा पांडाल, विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी, रंग-बिरंगी रोशनी से सजा पांडाल कुछ ऐसा ही नजारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सवली में आयोजित वार्षिकोत्सव उड़ान-2020 में देखने को मिला।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारादरा के प्रधानाचार्य रमेश कुमार रावल, पूर्व सरपंच रामलाल पुरोहित, शिवगंज के पूर्व प्रधान दिलीपसिंह, मण्डवारिया स्कूल के प्रधानाचार्य मांगीलाल राठौड़, समाजसेवी उमाराम प्रजापत, महेन्द्रसिंह देवड़ा, किशनलाल प्रजापत का आतिथ्य रहा।
स्कूल के प्रधानाध्यापक रगाराम चौधरी ने बताया कि समारोह में पीईईओ नारादरा के अधीनस्थ सवली, लोटीवाड़ा बड़ा, लोटीवाड़ा छोटा, उम्मेदगढ़ नया, उम्मेदगढ़ पुराना, नेड़ा बस्ती के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। भामाशाहों का सम्मानित किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
समारोह को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक कालूराम देवासी, सुरेन्द्र रामावत, धनश्री चारण, सरिता स्वामी, हीरालाल प्रजापत, ममता मीणा, सीता व ग्रामीणों का सहयोग रहा।

अन्दौर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का कार्यक्रम मूलसिंह देवड़ा, रमेशभाई जैन के आतिथ्य में हुआ। वरिष्ठ अध्यापिका मधुबाला के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। रेखाकुमारी के नेतृत्व में बालिकाओं ने आत्मरक्षा करने की झलकियां प्रस्तुत कीं। प्रधानाचार्य अर्जुन राजपुरोहित, भामाशाह मूलसिंह देवड़ा, कल्याणसिंह देवड़ा, रमेशभाई जैन, प्रवीणभाई सोनी, अचलाराम सुथार, मोहनलाल मेघवाल के आतिथ्य में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। मंच संचालन खींवसिंह पुरोहित ने किया। इस दौरान ओबाराम जोगसन, जयेन्द्र ओझा, हनुमान बरल, खीमसिंह देवड़ा आदि मौजूद थे।



Source: Sirohi News