अध्यापकों का ब्लॉक स्तरीय पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू

सिरोही. व्याख्याता एवं वरिष्ठ अध्यापकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुराना भवन में शुरू हुआ।
व्याख्याता हिन्दी, वरिष्ठ अध्यापक गणित एवं विज्ञान का प्रशिक्षण मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भबूतमल मेघवाल, शिविर प्रभारी जगदीश सिंह आढ़ा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक गहलोत के आतिथ्य में प्रारंभ में हुआ। इसमें हिन्दी के 43 आमंत्रित संभागी में से 35, विज्ञान के 33 में से 32 एवं गणित के 32 में से 27 अध्यापकों ने भाग लिया। हिन्दी व्याख्याता को केआरपी चेनाराम एवं नरेन्द्र ओझा, वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान को विक्रमसिंह सोलंकी एवं विनोद दवे और गणित के वरिष्ठ अध्यापक को देवेन्द्र पालीवाल एवं ललित कुमार ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण संबंधी समस्त दायित्वों का निवर्हन ब्लॉक
प्रशिक्षण प्रभारी कमलेश ओझा ने किया।

दांतराई. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाग दो में निष्ठा गैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। इसमें 180 में से 172 ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविर प्रभारी भगवतसिंह सोलंकी ने नवाचारों को विद्यालय में क्रियान्वित करने का आग्रह किया। प्रशिक्षण में एसआरएलपी शंकर लाल जीनगर के नेतृत्व में 5 दक्ष प्रशिक्षक छगनलाल रावल, नटवरलाल, हनवंत सिंह देवड़ा, सुमेर सिंह और श्रवण सांगवा ने मॉड्यूल आधारित गतिविधियों पर प्रशिक्षण दिया। व्यवस्थापक ईश्वरसिंह देवड़ा आदि मौजूद थे।



Source: Sirohi News