सिरोही/जावाल. बरलूट थानाक्षेत्र के झाड़ोली वीर गांव में गुरुवार को मानसिक रूप से बीमार पिता अचानक कुएं में कूद गया।पास खड़ी बेटी ने जैसे ही यह नजारा देखा तो उसने भी पिता को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। कुएं में गिरने से दोनों की मौत हो गर्ई। दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया फिर उन्हें जावाल की मोर्चरी में लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए गए।
हादसे की सूचना पर बरलूट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार झाड़ोली वीर निवासी मुकेश कुमार पुत्र गोरखराम ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पिता गोरखाराम की पिछले तीन माह से मानसिक स्थिति खराब थी।इस कारण गुरुवार सवेरे अचानक कुएं में गिरकर जान दे दी। पिता को कुएं में गिरते देख वहां खड़ी मफी देवी से तेजी से दौड़ी और बिना वक्त गंवाए वह पिता को बचाने के लिए कुएं में कूद गई।कुएं में ऊंचाई से गिरने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिसने सुना, स्तब्ध रह गया
झाड़ोली वीर और आसपास के गांवों में जैसे ही बेटी और पिता के मौत की खबर फैली। हर कोई स्तब्ध रह गया। गांव में मातम सा माहौल रहा। हर कोई परिजनों का ढांढस बंधाता नजर आया।
Source: Sirohi News