सिरोही. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनादर का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि अभिभावक बेटियों को जरूर पढ़ाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवगंज सीबीईओ इन्द्रा वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक विपिन डाबी, शिवगंज एसीबीईओ हितेश लोहार, शिवगंज के पूर्व प्रधान अचलाराम माली, संदर्भ व्यक्ति फूलाराम रहे।
प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। समारोह में सहयोग करने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया गया।
उधर, पाड़ीव स्थित वेलकम पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में सरपंच देशाराम मेघवाल, जितेंद्र अग्रवाल, लक्ष्मण, मफाराम, चेलाराम, कमलेश, धनाराम, सुरेश पुरोहित, संस्था प्रधान इन्द्रकुमार, जयंतीलाल, संगीता, रिंकू, मोनिका, उर्मिला, आयशा आदि का आतिथ्य रहा।
जावाल. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वराड़ा का वार्षिकोत्सव संस्था प्रधान भंवरलाल पुरोहित व ग्राम पंचायत सदस्यों के आतिथ्य में हुआ। सह कार्यक्रम प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि समारोह में स्वच्छता, अनुशासन, पौधरोपण समेत अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मोहनलाल सुथार, गोवाराम मेघवाल, उत्सव प्रभारी मो. रफीक, रमेश कुमार, लक्ष्मण घांची, जोगेन्द्र कुमार, दिनेश मीणा, भंवरलाल, महेन्द्रसिंह, महिपालसिंह, पेकाराम, फिरदोश, सुरेश भाई, छैलसिंह, सतीश कुमार, वसंत लुहार, अमृतभाई पुरोहित, मधुदेवी, हंजादेवी, अर्जुनभाई पुरोहित, सीता देवी, अमियादेवी, दीवमानी देवी, भूबाराम, पूर्व विद्यार्थी परिषद के मदनसिंह, जितेन्द्र, हितेश कुमार, गोवर्धन पुरोहित, विलम कंवर आदि मौजूद थे।
अनादरा. आदर्श विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव संस्कार के दौरान विधायक निधि से निर्मित दो कक्षाओं का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि विधायक जगसीराम कोली, अध्यक्ष इन्द्रसिंह देवड़ा, मुख्य वक्ता लकाराम चौधरी तथा वशिष्ट अतिथि ताराचन्द्र जैन, राजाराम चौधरी, सरपंच गुलाब कंवर सोलंकी व प्रकाश चन्द्र थे। प्रधानाचार्य प्रवीण रावल ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष ताराचन्द, व्यवस्थापक लक्ष्मण कुमार, कोषाध्यक्ष प्रभुलाल, सदस्य गोविन्द्रराम, डायालाल,भवानी शंकर आदि मौजूद थे।
भटाणा. आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव विधायक जगसीराम कोली, संत आनंद दास, सरपंच भवानी सिंह देवड़ा, आदर्श जिला सचिव लकाराम चौधरी के आतिथ्य में हुआ। भामाशाह देवाराम, भीखाराम कोली, धीराराम देवासी, रूपाराम देवासी, निंबाराम देवासी, प्रधानाध्यापक भूराराम, उप सरपंच प्रभुराम, अध्यापक जितेंद्र सिंह, महेश बामणिया, प्रकाश कुमार, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
ताईक्वांडो में मिला कांस्य पदक
सिरोही. जिला ताईक्वांडो संघ की ओर से 20 से 22 फरवरी तक सूरतगढ़ में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें करीब 500 छात्रों ने भाग लिया। सिरोही जिले से 3 प्रतिभागी पुलोमा वर्मा, गुमानसिंह, अक्षिता परमार ने सब जूनियर व हिमांशु योगी ने सीनियर वर्ग में भाग लिया। पुलोमा वर्मा ने अंडर 29 भार वर्ग में सेमीफाइनल तक सिरोही जिले को प्रतियोगिता में बनाए रखा और कांस्य पदक जीता। पुलोमा ने 2018 में भी 3 कांस्य पदक जीते थे। पुलोमा ने इस जीत का श्रेय कोच बाबू मीना व जिला संघ सचिव हेमंत भाटी को दिया।
बोर्ड परीक्षा को लेकर मार्गदर्शन
आबूरोड. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरपगला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी देवी ने सम्बलन व मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में विभिन्न विषयों को प्रस्तुतियों के माध्यम से समझाया गया। कस्तूरबा गांधी के निर्वाण दिवस पर लैंगिक संवेदनशीलता, बाल विवाह, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता व देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक, कविताओं, वार्ताओं, वाद-विवाद आदि की प्रस्तुति दी गई। बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। प्रधानाचार्य बरखा सोनी, शारीरिक शिक्षक जितेंद्रसिंह, सरपंच काली बाई, उप सरपंच अनवर खान, कसनाराम देवासी, जीवाराम समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Source: Sirohi News