राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ; सीडीईओ को निलम्बित करने की मांग, एडीएम को सौंपा ज्ञापन

सिरोही . मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अनियमितताओं को उजागर करने पर शिकायतकर्ता के विरुद्ध नोटिस जारी करने पर कार्रवाई को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर रिछपाल सिंह बुरड़क को सौंपा।
गहलोत ने ज्ञापन में बताया कि संगठन ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी देवी की विभागीय अनियमितताओं, भ्रष्टाचार, पद का दुरुपयोग, कार्यालय की गोपनीयता भंग कर उसकी साख बिगाडऩे की विभिन्न शिकायतों के बारे में उच्च स्तर से जांच के लिए ज्ञापन दिया। इससे बौखला कर बदले की भावना से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से शिकायतकर्ता को नोटिस देकर हतोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है।
कैंसर पीडि़त शिक्षक सत्यनारायण बैरवा एवं उनकी पत्नी को 6 डी में राहत नहीं देने पर न्यायालय की ओर से अवमानना नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इसी प्रकार समग्र शिक्षा में स्लेट, पेन आदि का लाखों का पेमेंट रोकने पर अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 18 वर्ष की बेटी की कार को निविदा पर कार्यालय में लगाने पर राज्य सरकार, जिला प्रशासन और एसीबी में शिकायत की गई है। प्रतिनिधिमंडल में जगदीश खण्डेलवाल, मनोहरसिंह चौहान, इन्दरमल खण्डेलवाल, धर्मेंद्र खत्री, रघुनाथ मीणा आदि उपस्थित थे।



Source: Sirohi News