आबूरोड (सिरोही)। आबूरोड-पालनपुर मार्ग पर गुजरात सीमा में अमीरगढ़ के पास सोमवार शाम एक बस की कार व ट्रक के साथ हुई भीषण टक्कर में तीन जनों की मौत हो गई, जबकि करीब दस जने घायल हो गए। सूचना मिलने पर अमीरगढ़ पुलिस व हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से पालनपुर भेजा।
जानकारी के अनुसार जोधपुर से गुजरात के भरूच बारातियों को ले जा रही मिनी बस की अमीरगढ़ व इकबालगढ़ के बीच हाइवे किनारे स्थित एक होटल से मुख्य लेन पर आ रहे ट्रक के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। बस के साथ जा रही एक कार की भी ट्रक के साथ टक्कर हो गई।
आवाज से आसपास से गुजर रहे वाहन चालक व होटल पर मौजूद लोग घटना स्थल पर पहुंचे और बस में घायलों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। घायलों को एम्बुलेंस से पालनपुर के ट्रोमा सेंटर भेजा गया।
घायलों को एम्बुलेंस से पालनपुर के ट्रोमा सेंटर भेजा गया। दुर्घटना में बस सवार पालनपुर निवासी मेघनाबेन (42) पत्नी महेुलभाई जोशी, उनकी पुत्री आद्या, राजकोट निवासी नितिन पुत्र चंदू पोपट की मौत हो गई।
चीख पुकार के बाद परिवार के सदस्य एक दूसरे को सम्भालते रहे। दुर्घटना में एक ही परिवार में मां-बेटी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतकों के परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल पहुंचने लगे।
Source: Sirohi News