सिरोही ब्लॉक के 400 विद्यार्थियों ने देखा किशोरी मेला , जावाल के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में आयोजन, किया ज्ञानार्जन

जावाल. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टाइप-3 जावाल में शनिवार को किशोरी बाल मेले का आयोजन किया गया।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य शोभा चारण ने बताया कि मेले में सिरोही ब्लॉक के 10 विद्यालयों से 20-20 छात्राएं व प्रभारियों ने भाग लिया। उन्होंने मेले में लगे विविध स्टॉल पर शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों एवं शिक्षाप्रद खेलों में हिस्सा लेकर ज्ञानार्जन किया।
उद्घाटन समारोह में जावाल सरपंच विक्रम राणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी देवी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भबूतमल मेघवाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायणलाल पुरोहित, एसीबीईओ आनंदराज आर्य, सहायक परियोजना समन्वयक कांतिलाल खत्री का आतिथ्य रहा। इस दौरान सरस्वती वंदना पर खुशबू ने नृत्य प्रस्तुति किया।
शाम को समापन समारोह में एमनेस्टी कोर्ट सिरोही की मुख्य न्यायाधीश अनु अग्रवाल व न्यायाधीश जयमाला का आतिथ्य रहा। उन्होंने बेटियों को शैक्षिक सम्बलन प्रदान किया। उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन का उदाहरण देते हुए बालिकाओं को उनसे सीख लेने का आह्वान किया। बालिका शिक्षा प्रभारी सुनील गुप्ता ने आभार जताया। केआरपी नरेन्द्रसिंह बारड़ व कालूराम जीनगर ने बताया कि काड्र्स में प्रथम स्थान केजीबीवी जावाल, मेघवाल बस्ती द्वितीय व राबाउप्रावि मोहब्बतनगर की छात्राएं तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मेले में करीब 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस दौरान व्याख्याता फूलाराम गर्ग, आरपी कमलेश ओझा व केजीबीवी, शारदे छात्रावास का स्टॉफ, छात्राएं, नीतू राव, मुकेश सुथार, नरेन्द्रसिंह, मोटाराम, कैलाश कुमार आदि मौजूद थे।

पिण्डवाड़ा. समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शैक्षिक किशोरी मेले का आयोजन किया। वरली गांव में बालिका आवासीय विद्यालय में मेले का उद्घाटन सीबीईओ भंवरलाल पुरोहित ने किया। बालिकाओं ने 35 स्टॉल लगाईं। इसमें ब्लॉक के 11 विद्यालयों की करीब 300 छात्राओं ने भाग लिया। खेलों का आयोजन गोपालराम ने करवाया। समापन कार्यक्रम में सीडीईओ लक्ष्मीदेवी एवं समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीसी कांतिलाल खत्री ने बालकों की हौसला अफजाई की तथा पुरस्कार वितरण किया। इस दौरान महिला सुपरवाइजर आशापाल, अंजू सोनी, परमजीत कौर, प्रकाश कंवर, नरेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, देवाराम मीणा, ओम प्रकाश, सलीम खान, गोपाल रावल, गजेन्द्र कंवर, स्नेहलता गर्ग, कामिनी बारड़ मौजूद थे।



Source: Sirohi News