मारू प्रजापत समाज भीतरोट परगना समूह लग्न सेवा समिति की बैठक : सामूहिक विवाह महोत्सव 30 को

मारू प्रजापत समाज भीतरोट परगना समूह लग्न सेवा समिति की बैठक : सामूहिक विवाह महोत्सव 30 को
10 जोड़े अग्नि को साक्षी मानकर जीवन भर साथ रहने की लेंगे कसम

सरूपगंज. श्री मारू प्रजापत समाज भीतरोट परगना समूह लग्न सेवा समिति सरूपगंज की बैठक रविवार को अनोप स्वामी की झूपड़ी पर हुई। बैठक में 30 जनवरी को होने वाले नवम् सामूहिक विवाह महोत्सव पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष भूराराम ने की। बैठक में वरिष्ठ जन, कार्यकारिणी सदस्य व वर-वधू पक्ष के अभिभावक मौजूद थे। विवाह महोत्सव क्षत्रिय घांची समाज धर्मशाला में होगा। इस बार 10 जोड़े एक साथ अग्नि को साक्षी मानकर हमसफर बनेंगे।
समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल परमार ने समाजबंधुओं को शिरकत करने का आह्वान किया। बैठक में पंडित बालकृष्ण त्रिवेदी, सचिव नारायणलाल, सह सचिव गौरीशंकर, महासचिव हेमंत, महामंत्री अमृतलाल, कोषाध्यक्ष मंछाराम, उप कोषाध्यक्ष शंकर, प्रवक्ता छोगालाल, उपाध्यक्ष रतीलाल, लच्छीराम, भोपाराम, छगनलाल, मोहनलाल, संगठन मंत्री गोपालराम, पनाराम, मंत्री मुकेश कुमार, कैलाश कुमार, रविशंकर, छगनलाल, नरेश, रतिलाल, भगाराम, शंकरलाल मौजूद थे।



Source: Sirohi News