समाज के इन युवाओं को दिल से सलाम… मडिया के युवाओं ने बनाई कमेटी, प्रतिदिन हर सदस्य जमा करवाता है दस रुपए

भरत कुमार प्रजापत…
सिरोही. समाज विकास के लिए मडिया की मारू प्रजापति समाज कमेटी ने अनूठी पहल शुरू की है। इसकी शुरुआत चार साल पहले की गई थी। कमेटी के माध्यम से प्रति मेम्बर प्रतिदिन 10 रुपए समाज पर खर्च करता है अर्थात एक साल में 3600 रुपए कमेटी को जमा करवाता। वर्तमान समय में करीब 100 मेम्बर हैं। कमेटी में जमा होने वाले पैसे को वार्षिक बैठक में सभी की सहमति से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार, गरीब विद्यार्थियों के सहयोग व अन्य जरूरतमंद लोगों पर खर्च किया जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि कमेटी में कोई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी कोई नहीं है। सभी को समान दर्जा दिया गया। बैठक साल में एक बार ही आयोजित की जाती है। इसमें सभी की सर्वसहमति से प्रस्ताव लेकर कार्य किया जाता है।
मडिया के शंकरलाल कुमावत ने बताया कि कमेटी की चौथी बैठक बुधवार को आयोजित की गई। इसमें सभी मेम्बरों ने विचार व्यक्त किए। समाज में शिक्षा, संगठित करने, नवाचार करने समेत अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए गए।
इस दौरान सवाराम, शंकरलाल, मोडाराम, कमलेश भाई, भूराराम, पिंटू भाई, रमेश भाई, छगनलाल, गणेश भाई, खुमाराम, गणेशाराम, दीपाराम, रतनाराम, पोपटलाल, भावाराम, मगनलाल, जवानाराम, हंसाराम आदि मौजूद थे।



Source: Sirohi News