सिरोही. शिवगंज रोड पर पालड़ी एम के निकट वेरा विलपुर स्टैण्ड पर रविवार सवेरे ओवरटेक के प्रयास में तेज रफ्तार रोडवेज बस पीछे से टैंकर में घुस गई। हादसे में 8 जने घायल हो गए। बस में 21 यात्री सवार थे। आबूरोड से जोधपुर जा रही थी अनुबंधित बस टकराने के बाद अफरा-तफरी मच गई।
हादसा इतना भीषण था कि बस के एक तरफ के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। जानकारी मिलते ही हाइवे पेट्रोलियम टीम, पालड़ी एम पुलिस एवं आस-पास के होटल संचालक मौके पर पहुंचे तथा घायलों को सिरोही ट्रोमा सेंटर ले गए। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से भाग गया।
जानकारी के अनुसार आबूरोड आगार की बस वेरा विलपुर के पास आगे चल रहे कोयले से भरे टे्रलर को स्पीड में ओवरटेक कर रही थी, लेकिन पास में केमिकल से भरा टैंकर चल रहा था। ट्रेलर चालक ने साइड नहीं दी तो चालक ने अचानक बस एक साइड में मोड़ ली, इससे वह टैंकर में घुस गई। दुर्घटना से बस की साइड कट हो गई और अंदर बैठे आठयात्री घायल हो हुए। चींख-पुकार सुन आस-पास से होटलों पर काम कर रहे लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और घायलों को ट्रोमा सेंटर ले गए। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना अस्पताल और घटना स्थल पर पहुंचे।
ये हुए घायल
दुर्घटना में राजीव कॉलोनी निवासी चम्पत बेलदार (54) पुत्र लक्ष्मण बेलदार, कृष्णापुरी सिरोही निवासी कंचन मेवाड़ा (50) पत्नी अशोक मेवाड़ा, सांतपुर आबूरोड निवासी योगेश कुमार (27) पुत्र भगवानदान बैरवा, पुष्पा पत्नी भगवानदास, भोपालगढ़ निवासी प्रकाश पुत्र रामदेव, जोधपुर निवासी भागीरथराम पुत्र ओकल, पिण्डवाड़ा निवासी नबी देवी पत्नी गमनाराम मेघवाल, नितोड़ा निवासी दिनेश कुमार पुत्र भेरूदास संत घायल हुए।
{$inline_image}
Source: Sirohi News