VIDEO माउंट आबू में सर्दी ने बरपाया कहर, न्यूनतम तापमान (-3) डिग्री

माउंट आबू .अर्बुदांचल की पहाडिय़ों में शुक्रवार को सर्दी ने बरपाया कहर। न्यूतनम तापमान (-3) डिग्री सेल्सियस पर रहने से सवेरे खुले मैदानों, सोलर प्लेटों, रात को खुले में वाहनों की छतों, पेड़-पौधों के पतों, खेत में खड़ी फसलों पर सवेरे बर्फ की परत जमी देखी गई। सर्दी के कहर से बचाव को लेकर लोगों दिन चढऩे तक लोग अपने घरों में ही दुबके रहे।
न्यूनतम तापमान के जमाव बिंदू से तीन डिग्री नीचे रहने से रात को भारी भरकम राजाइयों के साथ रूम हीटर चलाने के लिए लोगों को विवश होना पड़ा। सवेरे वादियों में कोहरा छाया रहा जो दिन चढऩे के बाद धीरे-धीरे छंटता गया। आसमान साफरहने से अच्छी धूप खिलने पर लोगों ने सड़कों के किनारे, अपने घरों की छतों पर धूप सेंकने का आनंद लिया। अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेलिस्यस का इजाफा होने से तापमापी का पारा 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। क्षेत्र में भीषण शीत लहर के चलते स्कूली बच्चों को सवेरे स्कूल जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दांत किटकिटा देने वाली शीत लहर से बचने के लिए लोगों ने चाय की चुस्कियों के साथ अलाव तापे। दूरदराज के ग्रामीणों को शहर में सब्जियां, दूध आदि पहुंचाने को परेशानी का सामना करना पड़ा। शीत लहर से बचने के लिए होटलों में दुबके सैलानी भी सवेरे देर से ही होटलों से बाहर निकले। व्यापारिक प्रतिष्ठान भी देरी से खुले। दर्शनीयस्थलों का अवलोकन करने आए देसी-विदेशी पर्यटकों ने दिन में भी भारी भरकम ऊनी लबादों का सहारा लेकर वादियों को निहारते हुए सर्द मौसम का आनंद लिया।



Source: Sirohi News