सिरोही. गोबर से बिजली, योजनाबंद तरीके से बारिश के पानी का सदुपयोग और सूरज की रोशनी से जलता बल्ब… इस तरह के भविष्य की जरूरत के कई मॉडल शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में देखने को मिले। जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने आविष्कारों का प्रदर्शन किया।
संभागियों के भांत-भांत के बेहतरीन मॉडल देख निर्णायकों के लिए भी संकट खड़ा हो गया कि किसे चयनित घोषित किया जाए। विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भी मॉडलों को देखकर जानकारी ली। प्रदर्शनी में सिरोही, जालोर, पाली के 51 स्कूलों के 77 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
आयोजक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन के प्रधानाचार्य जयप्रकाश रावल ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, नई दिल्ली व शिक्षा विभाग बीकानेर की ओर से आयोजित जिला स्तरीय (सिरोही, पाली, जालोर) इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी 2019-2020 का उद्घाटन समारोह सुबह दस बजे हुआ। समारोह में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी देवी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गंगा कलावंत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भबूतमल मेघवाल का आतिथ्य रहा।
राज्य प्रदर्शनी में लेंगे भाग
रावल ने बताया कि प्रदर्शनी में सिरोही, पाली व जालोर के 93 चयनित विद्यार्थीथे। इसमें 77 प्रतिभागियों ने इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी में भाग लिया। निर्णायक दल के सदस्य एसोसिएट प्रोफेसर रोहन कदम, नवारा स्कूल के प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह कोटेसा, बालदा स्कूल के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार लोहार रहे। उन्होंने प्रत्येक मॉडल की जानकारी ली और 7 विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी के लिए चयन किया। चयनित छात्र झुंझुनूं में होने वाली राज्य प्रदर्शनी में शामिल होंगे।
सबसे ज्यादा सिरोही के
जिला स्तरीय प्रदर्शनी में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों का चयन सिरोही जिले से हुआ था। इसमें सिरोही से 52, जालोर से 35 व पाली जिले के केवल 6 विद्यार्थियों का ही चयन हुआ था। रावल ने बताया कि तीनों जिलों के 93 विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपए अवार्ड के रूप में मिले थे। उन्होंने प्रतिभाओं का यहां प्रदर्शन किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टिक्की गांव के जीवाराम ने गोबर से बिजली बनाई। उन्होंने बताया कि मैंने यहां पर गोबर से बिजली बनाने का प्रयास किया जो सफल रहा। मुकेश माली व करण ने बारिश के पानी का सदुपयोग करने के मॉडल का प्रदर्शन किया। संभागियों का तीन को पंजीयन हुआ था। कार्यक्रम में सहायक निदेशक मूलशंकर, एसीबीईओ आनंदराज आर्य, एडीईओ हीरालाल माली, जसवंतसिंह, बालिका स्कूल की प्रधानाचार्य हीरा खत्री, मुख्य प्रभारी भगवतसिंह देवड़ा, सह प्रभारी राजेन्द्र कोठारी, सह प्रभारी गिरीश रावल, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गणपतसिंह देवड़ा आदि मौजूद थे।
Source: Sirohi News