पिण्डवाड़ा. सर्व समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 का समापन मंगलवार को हुआ। इसमें राजपूत समाज ने खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पिण्डवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार प्रजापत रहे। पूर्व प्रतिपक्ष नेता संजय गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्नेह मिलन है। अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार, पार्षद अरविन्द गवारीया, शंकर पटेल, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता अजहरुद्दीन मेमन ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व राजपूत समाज व प्रजापत समाज के बीच फाइनल मैच खेला गया। राजपूत समाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में प्रजापत समाज टीम 98 रन ही बना सकी। प्रजापत समाज उप विजेता रहा। प्रतियोगिता की मैन ऑफ द सीरीज आयुष को दिया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जितेन्द्र व गेंदबाद शुभमसिंह को चुना गया। विजेता रहे खिलाडिय़ों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए पूर्व पार्षद भरत पटेल, महेन्द्र राठौड़, महेश चंदेल, विशालसिंह, धवल प्रजापत, दिनेशसिंह, प्रतीक टांक, आयुष प्रजापत, भावेश, ओम प्रकाश, सुनील, मेहर जेराराम, कुलजीतसिंह, जीतूसिंह, सोपाराम देवासी, कमलेश पटेल, राधेश्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने सहयोग किया।
Source: Sirohi News