सिरोही. राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) उपशाखा सिरोही की ओर से रविवार को नगर परिषद सभापति महेन्द्र मेवाड़ा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, राजस्थान न्यायिक सेवा के अधिकारी पीयूष मेडतिया एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत के निर्विरोध निर्वाचन एवं पार्षदों का अभिनन्दन विधायक संयम लोढ़ा के आतिथ्य में हुआ।
पार्षद ईश्वरसिंह डाबी, मनोज पुरोहित, नितेश सिंह का स्वागत किया गया। उपशाखाध्यक्ष देवेश खत्री ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर धनपतसिंह, शिक्षक नेता डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया, विक्रमसिंह सोलंकी, जगदीश खण्डेलवाल, जसवन्तसिंह परमार, भगवतसिंह देवड़ा, छगनलाल भाटी, मनोहरसिंह चौहान, दुर्गेश गर्ग, विवेक सोलंकी, रमेश परमार, इन्दरमल खण्डेलवाल, भगवतसिंह, देशाराम मीणा, शैतानसिंह देवड़ा, गुरुदीन, रमेश रांगी सहित सैकडों शिक्षकों ने शिरकत की। संचालन जगदीश खण्डेलवाल ने किया।
राष्ट्रीय गणित दिवस पर संगोष्ठी
सिरोही.अजीम प्रेमजी फाउंडेशन सिरोही में रविवार को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। भाटकड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य अमृतलाल माली व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संदर्भ व्यक्ति शंकर दयाल गिरी ने दिवस का महत्व समझाया। यह दिवस प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस पर मनाया जाता है।
Source: Sirohi News