पिण्डवाड़ा. अल्ट्राटेक सीमेंट सहित देश भर की 200 छोटी-बड़ी खादानों के सुरक्षा सप्ताह का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह रविवार सुबह यहां आयोजित किया गया। इसमें खान विभाग के डायरेक्टर ऑफ जनरल सेफ्टी आर. सुब्रमण्यम, डायरेक्टर ऑफ माइन्स सेफ्टी उदयपुर रेन्ज पीके माहेश्वरी, जनरल मैनेजर आरएसएमएम लि. मुकेश चतुर्वेदी, अल्ट्राटेक सीमेंट के यूनिट हैड जी बालासुब्रमण्यम मौजूद थे। कार्यक्रम के शुरुआत माता सरस्वती की पूजा से हुई।
खान सुरक्षा सप्ताह में सतर्क रहकर उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा गया। यूनिट के हैड बालासुब्रमण्यम ने कहा कि काम करते समय सतर्कता बरतते हुए दुर्घटना से बचाव करना चाहिए। इस दौरान कलाकारों ने हनुमान चालीसा, कृष्ण लीला आदि की प्रस्तुतियां दीं। श्रमिकों को जागरूकता का संदेश देने के लिए कम्पनियों ने उपकरणों की जानकारी देते हुए दर्जनों स्टॉल लगाईं।
इनका हुआ सम्मान
इस दौरान स्लोगन व पोस्टर में जेके लक्ष्मी सीमेंट, शॉवेल ऑपरेटर अल्ट्राटेक सीमेंट, डम्पर ऑपरेटर जेके लक्ष्मी सीमेंट, डीलर जेके लक्ष्मी सीमेंट, डीजल मैकेनिक अल्ट्राटेक सीमेंट, वेल्डर आरएसएमएमएल, ऑटो इलेक्ट्रीशियन बिरला सीमेंट, डोजर ऑपरेटर अल्ट्राटेक सीमेंट, ब्लास्टर जेके लक्ष्मी सीमेंट, करुजर ऑपरेटर अल्ट्राटेक सीमेंट, वायर शॉव ऑपरेटर वंडर मार्बल, वर्क सुपरवाइजर एएसडीसी लिमिटेड, माइनिंग मेट कृष्णा मिनरल, फिटर वोलकेम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिकारी व कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
इनकी रही मौजूदगी
अल्ट्राटेक से फाल्गुनी पटेल, हरीश, गजेन्द्रसिंह, नयन सिन्हा, सीएस सोनी, आरएस मेडतिया, पंकज कुमार, अजय रंगा, संजय शर्मा, शेर मोहम्मद, डॉ. सुरेश माथुर, स्पर्ष टापरिया, खुशी जैन, हेमन्त सुथार, ममता शर्मा, दौलतराम, बलवंत सिंह, मांगूसिंह, कमलेशदास बैरागी, मदनलाल धाकड़, चन्दा कुमारी, जतिन निमावत, प्रतीक्षा देवड़ा, युवराज मुरजानी, आरजू छीपा, खुशी प्रजापत, लोकेश, धर्मेन्द्र, नटवरसिंह, मोहन पुरोहित, नासीर, विक्रमसिंह राठौड़, प्रकाश वैष्णव, पप्पू कुमावत आदि मौजूद थे।
Source: Sirohi News