डाक बाबू लाया रे संदेशवा… नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति

सिरोही. नेहरू युवा केन्द्र की ओर से जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को कालका माता मंदिर चौक भाटकड़ा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपतसिंह देवड़ा, अध्यक्ष अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल माली थे। विशिष्ट अतिथि पार्षद गोपाल माली, गोविंद माली व भाटकड़ा विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमृतलाल माली रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला युवा समन्वयक मोहित कुमार एवं अतिथियों की ओर से स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। उमा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सुंदर, संगीता व दिव्या ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। रमिला ने चुनरी जयपुर से मंगाई…, शोभा ने डाक बाबू लाया रे संदेशवा… आशा ने चुनरी चमके…, सीमा ने थाने काजलियो बना लूं… गीत पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया। पूजा, हिना ने काली काली बादली…, उषा व निशा ने हरियालो बन्ना…, संगीता एंड पार्टी ने रंगीलो मारो ढोलना…, हिना एंड पार्टी ने देश रंगीला…, रिंकु एंड पार्टी ने ढोलीडा…, किरण, प्रीति, ममता एंड पार्टी ने देशभक्ति गीत पर, नंदिनी, कुसुम, गरिमा, भावना ने मत पियो सा… पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। प्रवीण उपाध्याय ने शिरडी वाले साईं बाबा…, मफतलाल ने केसरिया बालम…, सुमित कुमार ने भारत हमारी मां है… गीत प्रस्तुत किए। रविंद्र कुमार ने प्रदूषण एवं सपना माली ने सच्चे हिंदुस्तानी पर कविता प्रस्तुत की। मनीष कुमार ने गिटार पर सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार ने किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के हीराराम माली, ज्ञान प्रकाश व्यास एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गीता सोनी, लक्ष्मी का सहयोग रहा।



Source: Sirohi News