पिण्डवाड़ा. विरोली में बीती रात चार मकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोर लाखों के आभूषण समेत 60 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर गए। जिन मकानों में चोरी की वारदात का अंजाम दिया गया है, उनमें दो घर पुलिसकर्मियों के हैं। सूचना पर उप अधीक्षक किशोरसिंह चौहान एवं थानाप्रभारी सुमेरसिंह इंदा मौके पर पहुंचे।साइबर क्राइम टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे की कवायद तेज कर दी है।
छह जने आए थे मोटरसाइकिल पर सवार होकर
विरोली गांव के दो मोटरसाइकिलों पर छह जने चोरी की नीयत से आए। देर रात करीब बारह बजे से दो बजे तक चार मकानों के ताले तोड़कर जेवरात और नकदी उड़ा ली। चौथे घर में ताले तोड़कर चोरी कर ही रहे थे कि पड़ोसी सवाई सिंह की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि पड़ोसी के घर से टॉर्च की रोशनी आ रही थी। उन्हें शक हुआ कि घर में कोई है ही नहीं, फिर यह रोशनी कौन कर रहा है? उन्होंने जैसे ही आवाज लगाई कि मकान में कौन है…। तो सभी छह जने दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भाग गए। सिरोही मुख्यालय से साइबर क्राइम टीम के जानकार भवानी सिंह और टीम साथियों ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच की।
इनके यहां से इतना जेवरात ले गए
बताया जाता है कि गांव के जब्बरसिंह पुत्र हरीसिंह जो राजस्थान रोडवेज में परिचालक पद से सेवानिवृत हुए हैं। इनके घर से 17 तोला सोना, आधा किलो चांदी के जेवर और 60 हजार रुपए उड़ा ले गए। सिरोही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात हैड कांस्टेबल मोहब्बत सिंह पुत्र बचन सिंह देवड़ा के घर से आधा किलो चांदी चुराई गई। चंदनसिंह पुत्र हीरसिंह के घर से 12 तोला सोना और आधा किलो चांदी के जेवर समेत अन्य सामग्री चुरा ले गए। बर चौकी में तैनात एसआई बाबूसिंह पुत्र केसरसिंह के घर के अंदर उतरे, कपाट वगैरह टटोले, लेकिन पड़ोसी सवाईसिंह के चिल्लाने और टॉर्च की रोशनी डालने से सभी वहां से भाग निकले। सभी मकानों से कितना सामान गायब हुआ है, इसकी पूरी डिटेल फिलहाल नहीं मिल पाई है।
Source: Sirohi News