पिण्डवाड़ा में 43 सरपंचों के लिए निकाली लॉटरी, जानिए कहां कौन सी सीट

पिण्डवाड़ा. पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को निर्वाचक व रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कल्पेश जैन की अध्यक्षता में सरपंच व वार्ड पंचों की लॉटरी दो वर्षीय छात्रा गीता विश्नोई ने निकाली।

सामान्य: वीरवाड़ा, झाड़ोली, नांदिया, रामपुरा, पेशुआ, धनारी,भीमाना, भारजा एवं काछोली।
सामान्य महिला: नया सानवाड़ा, अजारी, जनापुर, कोजरा, नितोड़ा, भावरी, पानिया, कालामहादेव खेड़ा, वाटेरा।
अनुसूचित जाति महिला: तेलपुर।
अनुसुचित जाति: उदंरा, वासा।
अनुसुचित जन जाति: सिवेरा, आमली, ठण्डीबेरी, वरली, घरट, बसंतगढ़, लोटाणा, वालोरिया, मांडवाड़ा देव, तथा पंचदेवल।
अनुसुचित जन जाति महिला: मालप, मोरस, आपरीखेड़ा, ईसरा, केर, मांडवाड़ा खालसा, सनवाड़ा आर भूला, अचपुरा एवं नागपुरा।
अन्य पिछड़ा : रोहिड़ा,
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला: आदर्श,

नाराज हुए विधायक
पंचायत समिति सभागार में लॉटरी निकालने के लिए प्रशासन समय पर पहुंच गए थे। लॉटरी प्रक्रिया शुरू होते ही दो नई ग्राम पंचायत पानीआ व काला महादेव खेड़ा में अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं, यहां सामान्य जाति का कोई परिवार नहीं होने के कारण जनरल सीट करने का कोई औचित्य नहीं रहा। इस मामले को लेकर विधायक समाराम गरासिया ने आपत्ति दर्ज करवाई तो निर्वाचक पदाधिकारी ने बताया इसमें हम सही है।यह जवाब सुनकर विधायक नाराज होकर बाहर आ गए। घोषणा के दौरान काफी लोगों की भीड़ लगी रही। यहां जिनके पक्ष में सीट आई वह खुशी मनाते नजर आए, तथा जिनके पक्ष की नहीं आए वे निराश हो लौटे। पूर्व जिला प्रमुख चंदन सिंह देवड़ा, शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल, अचलसिंह बालिया, पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल, दुर्गाराम गरासिया, पेमाराम देवासी, पूर्व प्रधान कालूराम जनवा एवं निम्बाराम समेत कई जने मौजूद थे।



Source: Sirohi News