उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रदेश स्तर पर आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री ने देवड़ा का किया सम्मान

सिरोही. शिक्षा विभागीय राज्य स्तरीय मंत्रालायिक एवं सहायक कर्मचारियों का सम्मान समारोह प्राथमिक एवं माध्यमिक बीकानेर के तत्वावधान में बीकानेर में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा रहे। वही अध्यक्षता निदेशक हिमांशु गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक रचना भाटिया, प्राथमिक अशोक संध्या रहे। समारोह में प्रदेश के 40 कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान किया गया।
सिरोही जिले से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी मनोरा केे इन्दरसिंह देवड़ा को मंचासीन अतिथियों ने साफा, माल्यार्पण, प्रमाण पत्रदेकर सम्मानित किया गया। समारोह में सिरोही जिले से केवल एक जने का ही सम्मान के लिए चयन हुआ था। मनोरा निवासी देवड़ा ने अपनी राजकीय सेवा कनिष्ठ लिपिक के रूप में 1987 से प्रारंभ की। देवड़ा ने विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत रहते हुए सह शैक्षिक, कार्यालय व सांस्कृतिक कार्यक्रम की उत्कृष्ट कार्य के लिए उनको पुरस्कृत किया गया। देवड़ा सिरोही पहुंचने पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी देवी, एडीपीसी अमरसिंह देवड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी गंगा कलावंत, सहायक निदेशक मूलशंकर मेघवाल, संस्थापन अधिकारी रूपाराम, चतराराराम, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जसवंतसिंह, हीरालाल, सहायक परियोजना समन्वयक कांतिलाल खत्री, एपीसी दुर्गेश खत्री ने स्वागत किया।



Source: Sirohi News