सिरोही: लॉ कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

सिरोही. राजकीय विधि महाविद्यालय सिरोही छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन समारोह में सिविल न्यायाधीश पीयूष मेड़तिया, अधिवक्ता प्रकाश माली, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नारायण चौधरी, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य वर्षा राजपुरोहित, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल प्रजापत, पार्षद गोपाल माली का आतिथ्य रहा। प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार वर्मा ने समाारोह की अध्यक्षता की।
उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती वन्दना एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद में मंचासीन अतिथियों व छात्रसंघ पदाधिकारीयों का स्वागत किया गया। छात्रसंघ परामर्शदाता विजय कुमार (सहायक आचार्य) ने छात्रसंघ अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार माली, उपाध्यक्ष ट्रिंकल अग्रवाल, महासचिव धीरज कुमार , संयुक्त सचिव लक्षिता अग्रवाल को बैज प्रदान किए गए।
छात्रसंघ अध्यक्ष ने विधि महाविद्यालय की समस्त समस्याओं को दूर करने एवं विधि में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की विभिन्न शैक्षणिक जरुरतों को पूर्ण करने के लिए हमेशा तैयार रहने का भरोसा जताया।
मंचासीन अतिथियों ने विधि छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरुक रहने एवं कैरियर सम्बन्धी आवश्यक मार्गदर्शन किया। इस दौरान बलवंत देवासी, हार्दिक सिंह, अभिषेक माली, शैलेष राजपुरोहित, नेहल गोयल (महिला महाविद्यालय अध्यक्ष), हनुमान सिंह, विक्रम, किरण राज, गौरव अग्रवाल, नेहा चौहान, जयश्री माली, सोनू देवासी एवं समस्त विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया कार्यक्रम का संचालन पिंकी राजपुरोहित एवं लोकेश अग्रवाल ने किया।



Source: Sirohi News