पिंडवाड़ा(सिरोही)। आबूरोड फोरलेन पर शुक्रवार अलसुबह चवरली गांव के समीप अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चालक और उसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला का नवासा बच गया।
पुलिस के अनुसार एक लग्जरी कार में सवार होकर खंडेला (सीकर) निवासी मधुबाला कुम्हार (45) पत्नी फूलचंद और उसका तीन वर्षीय दोहिता (नवासा) दक्ष और चालक इंद्रपाल यादव कार लेकर सीकर जिले के खंडेला से मुंबई के लिए जा रहे थे। शुक्रवार अल सुबह लगभग साढ़े तीन बजे कार पिंडवाड़ा से सरूपगंज की ओर जा रही थी तब कोजरा- चवरली के बीच कार अनियंत्रित होकर साइड में खड़े पेड़ से टकरा गई।
हादसे में कार चालक इंद्रपाल यादव और मधुबाला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला का तीन साल का नवासा इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। सूचना पर पिंडवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिवसेना की एंबुलेंस से दोनों शवों को पिंडवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया।
कार चालक इंद्रपाल यादव के परिजन पिंडवाड़ा पहुंच गए थे जबकि देर शाम तक महिला के परिजन पिंडवाड़ा नहीं पहुंचे थे।
{$inline_image}
Source: Sirohi News