'कमियों को दूर करने के लिए समयबद्ध प्रयास करें, विद्यालय शिक्षा में गिरती रैंकिंग पर अधिकारियों से चर्चा

सिरोही. शिक्षा विभाग में सिरोही जिले की गिरती रैंकिंग को लेकर विधायक संयम लोढ़ा ने बुधवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक में कारणों पर विचार विमर्श किया और कमियों को दूर करने के लिए समयबद्ध प्रयास के निर्देश दिए। लोढ़ा ने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एक विद्यालय के प्रधानाचार्य को दूसरे विद्यालय के काम की प्रगति एवं निरीक्षण का आग्रह किया। 50 प्रतिशत से कम परिणाम वाले विद्यालयों में जनवरी में तैयारी टेस्ट लेने को कहा। सिरोही जिला जुलाई में 12वें नंबर पर था जो अब 20वें नंबर पर आ गया है। लोढ़ा ने 50 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम वाले 40 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सुधार के प्रयासों की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीदेवी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गंगा कलावंत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जसवंतसिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक विपिन डाबी एवं अन्य शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 13 उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के भाग नहीं लेने के कारणों की जानकारी ली। लोढ़ा ने इसके लिए जिम्मेदार कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सिरोही जिले में माध्यमिक शिक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को अब तक आधार से लिंक नहीं किया है। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा के 30 विद्यालयों के सभी परिसरों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं है। 35 विद्यालयों के परिसरों में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना शेष है। 40 विद्यालयों में पानी की सुविधा सहित लड़के-लड़कियों के अलग शौचालय बनवाने बाकी हैं। 18 विद्यालयों के खेल मैदान अविकसित हैं। 37 विद्यालयों ने खेल मैदान की भूमि आवंटन के लिए आवेदन भी नहीं किया है। 28 विद्यालयों की चारदीवारी बनाना बाकी है। 75 विद्यालयों में क्रियाशील इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं है। 91 विद्यालयों में 8 0जी के तहत पेनकार्ड प्राप्त नहीं किया है, 110 विद्यालयों में 8 0जी के तहत् प्रमाण पत्र के लिए आवेदन भी नहीं किया है। 8 0 विद्यालयों में प्रबंध समिति का पंजीयन भी नहीं करवाया है।



Source: Sirohi News