सिरोही. विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन बुधवार को अणगौर स्कूल में खाम्बल के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र कुमार सोलंकी एवं एसएमसी अध्यक्ष रूपसिंह के आतिथ्य में हुआ। संदर्भ व्यक्ति व अणगौर स्कूल के संस्था प्रधान मनोहरसिंह उदावत ने सामूदायिक गतिशीलता की अवधारणा, हमारा अपना विद्यालय, एसएमसी, एडीएमसी के कत्र्तव्य एवं भूमिका पर चर्चा की। संदर्भ व्यक्ति गोपालराम कुम्हार ने निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं राज्य निगम 2011, स्वच्छ विद्यालय नामांकन ठहराव एवं उपस्थिति, एमडीएम एवं जन सहयोग के बारे में जानकारी दी। संतोष आर्य, हुनरसिंह, अर्जुनसिंह, तलकाराम ने भी विचार व्यक्त किए। उच्च प्राथमिक विद्यालय अणगौर में कार्यशाला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाम्बल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडुआ, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वराल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मामावली, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संस्कृत डोडुआ, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अणगौर के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला का समापन गुरुवार को होगा।
वेलांगरी राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को दो दिवसीय गैर आवासीय एसएमसी, एसडीएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण राजीव कुमार त्रिवेदी पीईईओ, सुनील कुमार गुप्ता संदर्भ व्यक्ति, सीबीईईओ प्रभारी सिरोही, फूलाराम गर्ग केआरपी के सान्निध्य में शुरू हुआ। गर्ग ने सदस्यों को एसएससी/एसडीएमसी गठन की प्रक्रिया, कार्यशैली, कत्र्तव्य व दायित्वों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में वेलांगरी एवं सरतरा परिक्षेत्र के 9 विद्यालयों के 50 अभिभावक एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सीबीईईओ प्रभारी ने प्रशिक्षण की आवश्यकता पर चर्चा कर संबंधित विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन में सहयोग का आह्वान किया। संदर्भ व्यक्ति सुरेंद्रसिंह सोलंकी ने दो दिनों की रूपरेखा एवं आरटीई के प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम में परिक्षेत्र के एसएमसी सदस्य गणपतसिंह, ईश्वर राजपुरोहित, डूंगाराम, पुष्पादेवी, सीतादेवी, प्रशिक्षण व्यवस्था में बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक भंवरलाल माली, शिवानी मित्तल, दशरथसिंह ने सहयोग किया।
Source: Sirohi News