भरत कुमार प्रजापत
सिरोही. मारू प्रजापति समाज की ओर से कुम्हारवाड़ा के सरियादेवी मंदिर में शनिवार को स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नगर परिषद सभापति महेन्द्र मेवाड़ा, उप सभापति जितेन्द्र सिंघी, पार्षद अनिल कुमार चौहान (भैरू), अम्बादेवी, विधि महाविद्यालय छात्रसंघ महासचिव धीरज कुमार प्रजापत व मजिस्टे्रट बनने पर समाज के गौरव पीयूष मेडतिया का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरियादेवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
मेवाड़ा ने मान-सम्मान के लिए आभार जताते हुए कहा कि समस्या समाधान के लिए तत्पर रहेंगे। सिंघी ने समाज व नगर परिषद संबंधी किसी भी कार्य के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। मजिस्टे्रट पीयूष मेडितया, पार्षद अनिल, बीसी परमार, विष्णु कुमार, चम्पत परमार आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
इस दौरान शंकरलाल कुमावत, वीराराम, पदमाराम, पालड़ी आर के विद्यालय के संस्था प्रधान गोपाल कुमावत, महेन्द्र कुमार, चम्पत कुमावत, हेमंत कुमार, बाबूलाल, प्रतापराम, पूर्व पार्षद रणछोड़ प्रजापत, नरेश, दिनेश, मुकेश, प्रकाश आदि मौजूद थे। संचालन बालिका स्कूल के व्याख्याता महेन्द्र कुमार प्रजापत ने किया।
Source: Sirohi News