निकाय चुनाव-2019, मतगणना कल, हथियारबंद जवानों की निगरानी में जिले के 410 प्रत्याशियों का भाग्य

सिरोही. जिले की शहरी सरकारों के चुनाव खत्म होने के बाद अब उम्मीदवारों की नजरें 19 नवंबर पर टिक गई हैं और सब नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो सभी उम्मीदवार और नेता ये दावे कर रहे हैं कि चुनाव में जीत उनकी होगी और वे इसके समीकरण भी बता रहे हैं। चारों क्षेत्रों के चुनाव परिणामों का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में मंगलवार को वोटों की गिनती होगी। चारों निकाय क्षेत्रों से लाई गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें निर्धारित मतगणना स्थलों पर हथियारबंद जवानों और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखी हुई हैं। जिले के 410 प्रत्याशियों का भाग्य इन इवीएम में कैद है।

सभापति पर चर्चा
निकाय चुनाव के बाद शहर में पार्षदों के साथ सभापति पर ज्यादा चर्चा हो रही है। सवेरे से ही चाय की थडिय़ों पर सभापति के नाम की चर्चांए होती रहीं।वहीं दोनों पार्टियों की ओर से प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी भी चर्चा का विषय रही। बुजुर्गों ने तो परिषद का बोर्ड बनाने की गणित लगाना भी शुरू कर दिया है।

चलते रहे कयास, किसका बनेगा बोर्ड
माउंट आबू . यहां रविवार को दिन भर गली मोहल्लों, सड़कों, बाजारों, पान की थडिय़ों पर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। अब मंगलवार को होने वाली मतगणना पर लोगों की नजरें गढ़ी हुई हैं। रविवार को लोग हार-जीत के अनुमान लगाने में व्यस्त रहे।

देर तक सोए
महीने भर से चल रही चुनावी गहमागहमी के बाद प्रत्याशियों व समर्थकों ने रविवार सवेरे देर तक नींद लेकर थकान उतारी।

उम्मीदवारों की बाड़ेबंदी
भाजपा व कांग्रेस की ओर से बोर्ड बनाने के दावे किए जा रहे हैं। इसके चलते जीते हुए पार्षद दूसरी पार्टी के पाले में जाने से रोकने पर सतर्कता बरती जा रही है। दोनों ही पार्टियों ने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी कर दी है। प्रत्याशियों को शनिवार देर रात माउंट आबू से बाहर अज्ञात स्थानों पर ले जाया गया। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के प्रत्याशी कुंभलगढ़, भाजपा के जिले में ही किसी स्थान पर होना बताया जा रहा है। हालांकि किस पार्टी के प्रत्याशी कहां हैं? इसकी अधिकृत जानकारी नहीं हो पाई है। जिताऊ निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी निगरानी रखी जा रही है। अब ऊंट किस करवट बैठता है, यह मंगलवार को स्पष्ट हो जाएगा। दूसरी ओर भाजपा के चार व कांग्रेस के तीन प्रत्याशी माउंट आबू में ही हैं। अधिकतर ने रविवार को दिन भर वार्डों में मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

केंद्र कड़ी सुरक्षा में
इवीएम मतगणना केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्ट्रॉंग रूम में कड़े पुलिस पहरे में रखी गई हैं। सशस्त्र बल निरंतर तैनात है।

[MORE_ADVERTISE1]

Source: Sirohi News