nikay chunav Live Update 2019 sirohi : दोपहर एक बजे तक 52.48 प्रतिशत मतदान

सिरोही. जिले के चारों निकायों के लिए मतदान का दौर जारी है। सुबह सर्दी व कोहरे के बावजूद लोग मतदान के लिए उत्साहित नजर आए। जिले में 120 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।
जिला मुख्यालय पर सीएमएचओ कार्यालय, आबकारी गोदाम, टांकरिया तथा भाटकड़ा मोहल्ले में मतदाताओं तथा समर्थकों की भीड़ उमड़ी। वहीं शहर के अन्य मतदान केन्द्रों पर रफ्तार धीमी रही। पुराना भवन, झूपाघाट, नवीन भवन, अमर नगर, निडोरा तालाब स्थित मतदान केन्द्रों पर लोग होले होले आते रहे। जिले में सुबह दस बजे तक 24 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया। इसके बाद एक बजे तक 52.48 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में सर्वाधिक मतदान पिण्डवाड़ा में 57.61, माउंट आबू 56.23, शिवगंज 54.67 तथा सबसे कम सिरोही में 46.56 प्रतिशत मतदान हुआ। जैसे ही सूरज चढऩे लगा वोटर भी घरों से मतदान के लिए निकले।

मतदान में महिलाओं की उमड़ी भीड़

निकाय चुनाव में सवेरे से ही मतदान केन्द्रों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ी। जिला मुख्यालय पर महिला मतदाताओं की ओर से उत्साह दिखाया गया। विधानसभा तथा लोकसभा चुनावों के बाद अब निकाय चुनावों में भी पुरुषों के साथ महिला मतदाताओं में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई।

अधिकारियों ने पैदल लिया जायजा
जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी तथा पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने जिला मुख्यालय के सभी मतदान केन्द्रोंं का निरीक्षण किया। इसके बाद पुराना भवन विद्यालय से सरकेएम तक पुलिस जाप्ते के साथ रूट मार्च किया।

सूना रहा मतदान केन्द्र
पूराना भवन के वार्ड पांच का मतदान केन्द्र पौने दस बजे तक सूना रहा। हालांकि यहां कोई न कोई मतदान के लिए आता रहा, लेकिन भीड़ जैसा माहौल नहीं रहा।

सर्द मौसम में मतदान की गर्मी
निकाय चुनाव में शनिवार को सर्द मौसम के बावजूद मतदाताओं ने उत्साह से मतदान की गर्मी दिखाई। सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के समय ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग केंद्रों तक पहुंचना शुरू हो गए। कुछ केन्द्रों पर इससे पहले ही कतार लग गई।

[MORE_ADVERTISE1]

Source: Sirohi News