सिरोही. परिवर्तन युवा समिति मेघवाल समाज तहसील रेवदर की ओर से ब्लॉक स्तरीय चतुर्थ प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह छात्रावास परिसर में आयोजित किया गया। इसमें संत रूपनाथ का सान्निध्य रहा। पंचायत समिति प्रधान पूंजाराम मेघवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, जोधपुर के घनश्याम मेघवाल, आबूरोड सार्वजनिक निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंता रमेशचन्द्र बराड़ा, समाजसेवी नारायणलाल टीलानी, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहनलाल बामणिया, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक धनाराम, धवली स्कूल के प्रधानाचार्य चुन्नीलाल पंचाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय गोठवाल, आबूरोड के विष्णु गहलोत, अखिल भारतीय मेघवाल समाज प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल माधव, प्रकाश मेघवाल, देलदर के रमेश कुमार, मेघवाल समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष राजाराम, भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य रेखा मेघवाल, मकावल सरपंच खंगारराम मेघवाल का आतिथ्य रहा।
अतिथियों के स्वागत के बाद समाज की सर्वश्रेष्ठ 11 प्रतिभाओं को भामाशाहों की ओर से मेडल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, 99 प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न भेंट किए। समारोह में विज्ञान वर्ग जिला मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रकाश कुमार व उनके माता-पिता का सम्मान किया गया।
मुख्य वक्ता उदयपुर स्थित निशुल्क कोचिंग ज्ञान ज्योति शिक्षण संस्थान के निदेशक इंजीनियर राहुल मेघवाल ने बढ़ते प्रतियोगी माहौल के अनुसार स्वयं को तैयार रखने का आह्वान किया। प्रधान ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए बालिका शिक्षा पर जोर दिया। डॉ. राजेश कुमार ने सरकारी योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की।
परिवर्तन युवा समिति सदस्य लूणोल के अशोक कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग के लिए रेवदर छात्रावास में पुस्तकालय का संचालन किया जा रहा है। समाज के जरूरतमंद बालक बालिकाओं के लिए समिति की ओर से पिछले 3 वर्ष से निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण किया जा रहा है। उन्होंने समाजबुंओं से छात्रावास भवन निर्माण के लिए आगे आने का आह्वान किया ।
छात्रावास निर्माण में सहयोग की घोषणा
तेजातरा परगने की ओर से छात्रावास में बैठक हॉल निर्माण, दलित टाइगर घनश्याम मेघवाल ने पुस्तकालय के लिए हॉल निर्माण, रमेशचंद्र बराड़ा की ओर से एक कमरा निर्माण की घोषणा की गई तथा अन्य कई समाजबंधुओं की ओर से भी सहयोग राशि दी गई। घनश्याम मेघवाल ने समाज को संगठित रहने एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। साथ ही, स्वयं के खर्च से रामदेवरा में 11000 बेटियों का निशुल्क सामूहिक विवाह करवाने तथा रेवदर छात्रावास निर्माण के लिए हरसंभव सहयोग देने की घोषणा की। कार्यक्रम में सेवा कार्य भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष भरत धर्माणी के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में रावताराम, छगनलाल, रमेश बुनकर चेतन प्रकाश, दिनेश, खीमाराम, प्रवीण, रेवाराम, रतन, पिन्टूराम, छोगाराम, मिठेश, अर्जुन, दिनेश, माधाराम, जेसाराम, पूराराम, रेवाशंकर, अमराराम, शांतिलाल, सोनाराम, नरेश, जगाराम, डायाराम, प्रकाश भाई, रतन, नारायण लाल, चुन्नीलाल, श्यामलाल, सुरेश, रमेश, छगनलाल, कैलाश, गणेशराम, रूपाराम, चोपाराम, कानाराम, उदाराम, तलकाराम, रावताराम, मोडाराम, धर्मदत्त, टीलाजी, पोसाराम, भूराराम, अर्जुन, गोपाल, मुकेश, विक्रम आदि ने सहयोग किया।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Sirohi News