पिण्डवाड़ा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उन्दरा में जिला स्तरीय कबड्डी (17 वर्ष छात्र) प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। समारोह में वीरवाड़ा के प्रधानाचार्य नरेश कुमार पुरोहित, स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य हरिशंकर बैरवा, पर्यवेक्षक मुकेश कुमार शर्मा मौजूद रहे। प्रतियोगिता में दानवाव आबूरोड की टीम विजेता रही। वहीं विवेकानंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देरोल उप विजेता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मगरीवाड़ा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता रहे खिलाडिय़ों का अतिथियों ने स्वागत किया। 17 वर्ष कबड्डी के सर्वेश्रेष्ठ खिलाड़ी आबूरोड दानवाव स्कूल में अध्यनरत जितेन्द्र कुमार अहारी को घोषित किया।
सचिव व संयोजक हरिशंकर ने बताया कि प्रतियोगिता में 48 टीमों ने भाग लिया। इसमें 12 निर्णायक थे। राधेश्याम रामावत, प्रभुराम, गोपालराम, महिपालसिंह राणावत, तेजसिंह देवड़ा, नरपतसिंह देवड़ा, भगवतसिंह, नवाराम, इन्दरसिंह, प्रकाश लोहार, भैराराम, ग्रामीणों व भामाशाहों ने सहयोग किया। मंच संचालन केसरसिंह ने किया।
जिला टेबल व लॉन टेनिस प्रतियोगिता संपन्न
माउंट आबू . राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को 64वीं जिला स्तरीय टेबल व लॉन टेनिस प्रतियोगिता संपन्न हुई।
पालिका में प्रतिपक्ष नेता नारायण सिंह भाटी ने कहा कि खेलों को अहमियत देने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। विद्यालय प्रधानाचार्य पुनीत विश्नोई ने चार दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। गुलाम शब्बीर कुरैशी, दलपत राजपुरोहित, भामाशाह कमल सोनी, मनोज अग्रवाल, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापिका मृदुला व्यास आदि ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन पंकज मकवाना ने किया।
कार्यक्रम में भूराराम चौधरी, शिवांश दीक्षित, गुरप्रीत सिंह, बसंत कुमार, व्याख्याता छोटेलाल, परेश कश्यप, रेखा चौधरी, लाड कंवर, वैजयंती माला, अंजना कुमावत, संतोष गेहलोत, बाबूसिंह दहिया, हुक्मचंद आदि उपस्थित थे।
19 वर्षीय छात्रा वर्ग में राउमावि. वीरवाड़ा, 17 वर्षीय में पद्मा बिनानी पिण्डवाड़ा, 19 वर्षीय छात्र वर्ग में जेकेपुरम बनास, 17 वर्षीय में जेके पुरम, लॉन टेनिस 17 वर्षीय में सेंट पॉल विद्यालय सिरोही, व्यक्तिगत स्पर्धा में 19 वर्षीय छात्रा में अनीत वीरवाड़ा, 17 वर्ष में स्नेहल पद्मा बिनानी पिण्डवाडा, 19 छात्र वर्ग में कश्यप, 17 वर्ष में सार्थक जेकेपुरम ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में निर्णायक नरेंद्र सिंह सिंदल, भंवरलाल, हेमलता रावल, प्रताप राम थे।
Source: Sirohi News