सिरोही. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठण्डीवेरी में 64वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता (17-19 वर्ष, छात्र-छात्रा) का समापन समारोह सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि विधायक समाराम गरासिया रहे। प्रतियोगिता में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य शैतानसिंह खींची ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए शारीरिक शिक्षकों, ग्रामीणों व भामाशाहों का सहयोग रहा। समारोह में प्रभारी मुकेश कुमार व रमेश सिंह का स्वागत किया। शिक्षक भारताराम गरासिया, वीराराम गरासिया, भूपेन्द्र कुमार गर्ग समेत अन्य शिक्षकों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन किशोर कुमार बैरवा ने किया।
शारीरिक शिक्षक शैतानसिंह व भूपेन्द्र कुमार गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में इण्डियन राउण्ड छात्र 19 वर्ष में भूला विजेता, वालोरिया उप विजेता व जायदरा की टीम तृतीय स्थान पर रही। छात्रा वर्ग में ठण्डीवेरी प्रथम, वालोरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष छात्र में भूला प्रथम, वालोरिया द्वितीय व जायदरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ष में वालोरिया प्रथम, ठण्डीवेरी उप विजेता, मालप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उधर, फीटा राउण्ड में 19 वर्ष छात्र में भूला प्रथम, उपलाखेजड़ा द्वितीय व बसंतगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा में ठण्डीवेरी प्रथम, पिण्डवाड़ा उप विजेता रही। 17 वर्ष छात्र में भूला प्रथम, बसंतगढ़ द्वितीय व खारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में ठण्डीवेरी की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में 4 प्रतिनियुक्त शिक्षक, 7 निर्णायक, 17 दल प्रभारी का सहयोग रहा।
Source: Sirohi News