सिरोही. आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनपुर में 64वीं जिला स्तरीय छात्र खो-खो 17-19 वर्ष प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, प्रधान प्रंज्ञा कंवर, भूबतमल मेघवाल, सरपंच लक्ष्मणसिंह देवड़ा का आतिथ्य रहा। प्रतियोगिता में 17 वर्ष वर्ग में 17 व 19 वर्ष वर्ग में 10 टीमों ने भाग लिया। 19 वर्ष में अरठवाड़ा प्रथम, दौलपुरा द्वितीय व कोजरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष में नांदिया प्रथम, दौलपुरा द्वितीय व गोयली की टीम तृतीय स्थान पर रही। विजेता रही टीमों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओं व भामाशाहों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य तरुण कुमार ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान शिक्षक उदयसिंह गुर्जर, शारीरिक शिक्षक वागाराम, रूपसिंह, भागीरथ, राम दयाल, मनीष कवरीया, आदाराम, दिलीप जोशी, सकाराम, पोसाराम, तरुण जोनवाल, अमृतलाल, राहुल, शिवानी आदि मौजूद थे।
क्रिकेट में शिवगंज विजेता
रेवदर. कस्बे के राजकीय पैवेलियन में 19 वर्ष जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार को सम्पन्न हुई। इसमें मॉडर्न डिफेंस सैकण्ड्री स्कूल शिवगंज विजेता एवं सीनियर सैकण्ड्री स्कूल नवीन भवन सिरोही उपविजेता रही। टीमों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक फाउलाल मीणा, कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हीरा भाई अग्रवाल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मांगी लाल गोयल, सरपंच चंदा बैन कोली का आतिथ्य रहा। चतराराम माली, पर्यवेक्षक प्रद्युम्न मीणा, रामसिंह, मंछाराम पुरोहित, डॉ. जगपाल चौधरी, राजेश गर्ग उपस्थित थे।
Source: Sirohi News