सिरोही. आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वेलांगरी के खेल मैदान में गुरुवार को 37वीं सब जूनियर 15वर्ष दो दिवसीय जिला स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गंगा कलावंत रही। वहीं अध्यक्षता वेलांगरी के लाबूसिंह देवड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार शर्मा, भामाशाह छगनलाल लोहार रहे। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया। इसके बाद में मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय कर हर क्षेत्र में आगे बढऩे का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
प्रतियोगिता में आसपास की चार टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेर माण्डवाड़ा के बीच हुआ। इसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच टाई रहा।
दूसरा मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वेलांगरी व सांवलिया उच्च प्राथमिक विद्या मंदिर वेलांगरी के बीच खेला गया। इसमें राउमावि वेलांगरी ने 2-0 से विजेता रही। प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा। कार्यक्रम का संचालन फुलाराम गर्ग व भैरू प्रजापत ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए स्थानीय स्कूल के शारीरिक शिक्षक महेन्द्रसिंह, उमाकांत शर्मा, भीमसिंह, भंवरलाल, नवरत आनंदसिंह, दिनेश कुमार, चुन्नीलाल, मो. साजिद असंारी, मुकेश मीणा, बाबूलाल, सुरेन्द्रसिंह, मोहनलाल, गुलाम रसूल, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, दशरथसिंह, नरपतसिंह, मुपाराम आदि सहयोग कर रहे है। अंत में प्रधानाचार्य विक्रम शाह ने सभी का आभार जताया।
Source: Sirohi News