भरत कुमार प्रजापत
सिरोही. शिक्षा विभाग ने शिक्षक सम्मान के लिए इस साल पहली बार ऑनलाइन आवेदन मांगे। आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हुई और 16 अगस्त को खत्म हो गई। समय कम होने से अधिकांश शिक्षक आवेदन से वंचित रहे गए। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने से आवेदन नहीं हो पाए। हालांकि स्थानीय अधिकारियों की ओर से तिथि बढ़ाने की मांग भी की गई थी।ऐसे में सिरोही जिले से केवल 91 शिक्षक ही ऑनलाइन आवेदन कर पाए। जल्दबाजी में आवेदन आधे- अधूरे होने व सत्यापन नहीं करवाने से आकड़ा और भी कम हो सकता है। दो अक्टूबर को ब्लॉक व जिला स्तर पर व शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा।
प्रदेश भर से 5020 शिक्षकों ने अलग-अलग श्रेणियों में आवेदन कर रखा है। इसमें 9 से 12वीं तक पढ़ाने वाले शिक्षकों ने अधिक आवेदन किए हंै। सिरोही में सबसे कम शिवगंज तहसील से केवल 11 आवेदन ही प्राप्त हुए। इसके बाद में आबूरोड से 12, सिरोही से 20, पिण्डवाड़ा से 21 व रेवदर से 27 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन कर हॉर्ड कॉपी संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को जमा करवानी थी। इस बार ब्लॉक से लेकर राज्य स्तरीय अवार्ड के लिए तीन साल के अनुभव वाले शिक्षकों को ही आवेदन का मौका दिया गया।
ब्लॉकवार विवरण
ब्लॉक 1 से 5वीं तक 6 से 8वीं तक 9 से 12वीं तक
आबूरोड 4 1 7
पिण्डवाड़ा 1 4 16
रेवदर 1 7 19
शिवगंज 1 2 8
सिरोही 2 3 15
योग 9 17 65
ये है गणित
ब्लॉक स्तर पर सम्मान-903
जिला स्तर पर सम्मान – 99
राज्य स्तर पर सम्मान – 99
एक नजर
ब्लॉक स्तर पर सम्मान राशि- 5100
जिला स्तर पर सम्मान राशि- 11000
राज्य स्तर पर सम्मान राशि : 21000
सीबीईओ कार्यालय में सत्यापन – 20 अगस्त तक
सीडीईओ कार्यालय में आवेदनों की जांच – 22 अगस्त तक
शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट – 23 अगस्त तक
प्रदेश में ये मिले आवेदन
पहली से पांचवीं तक- 861
6 से 8वीं तक- 1068
9 से 12वीं तक – 3073
&सीबीईओ कार्यालय से प्रत्येक वर्ग के दो-दो आवेदन सीडीईओ कार्यालय को जमा करवाएंगे। इसके बाद 22 अगस्त तक आवेदनों का सत्यापन कर बीकानेर निदेशालय भेजेंगे।
मूलशंकर मेघवाल, सहायक अधिकारी, सिरोही
&बारिश का मौसम होने के कारण सर्वर डाउन चल रहा था। इस हिसाब से अधिकांश शिक्षक आवेदन नहीं कर पाए हंै। तिथि बढ़ाने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया था। सिरोही ब्लॉक से 20 शिक्षकों ने आवेदन किया है।
दीपक गहलोत, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय, सिरोही
Source: Sirohi News